यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 11-07-2022
जिला बिलासपुर के कूह मझवाड़ पंचायत के भगोट गांव में बादल फटने से बेघर हुए परिवारों को सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर आशियाना देंगे। बंबर ठाकुर ने तीनों परिवारों को 300-300 सीमेंट बोरी, एक लाख रुपये की टीन, एक लाख रुपये की बजरी देने का ऐलान किया है।
बिलासपुर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव और बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए आपदा में भी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले की कुह मझवाड़ पंचायत के भगोट गांव में हुई बादल फटने की घटना के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग एवं विधायक सुभाष ठाकुर के अलावा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल और राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष के पुत्र हरीश नड्डा ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
लेकिन सहायता के नाम पर फूटी कौड़ी तक उन प्रभावित लोगों को नहीं दी, बल्कि फोटो खिंचवा कर मीडिया में खूब वाहवाही लूटी। उन्होंने कहा कि जो राहत राशि इन भाजपा नेताओं के माध्यम से दी भी गई है, वह केवल राहत मैनुअल के तहत जो सरकार द्वारा दी जाती है वही राशि है।
इन नेताओं ने अपनी ओर से एक भी पैसा इन प्रभावित लोगों को नहीं दिया। बंबर ठाकुर ने मांग की है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी माने जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। इसलिए पार्टी फंड से इन प्रभावित तीन परिवारों को 15-15 लाख रुपये प्रति परिवार दिया जाना चाहिए।
उन्होंने यह मांग भी की कि बादल फटने से इनके घर और जमीन पूरी तरह से नष्ट हो गई है। इसलिए हिमाचल सरकार द्वारा इन तीनों परिवारों को 4.4 विश्वा जमीन मकान बनाने के लिए भी दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र युवाओं को लाखों रुपये के क्रिकेट किट और टीशर्ट बांट रहे हैं, जबकि उन्हें यह चाहिए था कि संस्था की ओर से इन प्रभावितों की मदद मिले। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चलेहली तथा बहल नवाना में आग लगने की घटनाएं हुई थी।
उस समय भी जगत प्रकाश नड्डा की ओर से यह कहा गया था कि इन परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, लेकिन वह पैसे भी आज तक नहीं आए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा आपदा में राजनीति कर रही है जो कि उचित नहीं है।