पागल नाला में भयंकर बाढ़ आने से नेशनल हाइवे -5 पर वाहनों की आवाजाही बंद 

जिला किन्नौर मे =सुबह हल्की बारिश के चलते टापरी समीप पागल नाले मे एक बार दोबारा अचानक मलवा गिरा है। जिसके चलते नेशनल हाइवे -5 बाधित

पागल नाला में भयंकर बाढ़ आने से नेशनल हाइवे -5 पर वाहनों की आवाजाही बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर    14-07-2022

जिला किन्नौर मे =सुबह हल्की बारिश के चलते टापरी समीप पागल नाले मे एक बार दोबारा अचानक मलवा गिरा है। जिसके चलते नेशनल हाइवे -5 बाधित हुआ है

ऐसे मे सड़क के दोनों किनारे वाहन फ़स चुके है ओर प्रशासन अब सड़क बहाली के लिए लगातार काम कर रहा है परन्तु नाले मे मलवा गिरने के चलते सड़क बहाली के काम मे दिक्क़ते आ रही है।.

पागल नाले मलवे के गिरने से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वही पुलिस जवानों द्वारा पागल नाला समीप सड़क के दोनों किनारो पर वाहनो की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है।

इससे पूर्व 12 जुलाई को भी पागल नाले मे मलवा गिरने से सड़क पर कुछ वाहन मलवे की चपेट मे आये थे। परन्तु आज वाहनो के सड़क पर गुजरने से पहले ही मलवा सड़क पर गिरा है ऐसे मे किसी को नुकसान भी नहीं हुआ है।