पांच दिसंबर को विदेशी पहलवानों से दो-दो हाथ करेंगे ग्रेट खली 

डब्लूडब्लूई में सात समंदर पार अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले देव भूमि सिरमौर के सपूत दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली अब देवभूमि कुल्लू में विदेशी पहलवालों से दो-दो हाथ करेंगे।

पांच दिसंबर को विदेशी पहलवानों से दो-दो हाथ करेंगे ग्रेट खली 
 कुल्लू में होगा यूएफएल इवेंट , आठ देशों के 20 खिलाड़ी इवेंट में लेंगे भाग 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली  07-11-2021

डब्लूडब्लूई में सात समंदर पार अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले देव भूमि सिरमौर के सपूत दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली अब देवभूमि कुल्लू में विदेशी पहलवालों से दो-दो हाथ करेंगे।
 
कुल्लू के ढालपुर मैदान में दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली के नेतृत्व में पांच दिसंबर को यूएफएल इवेंट होने जा रहा है। इवेंट का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे से मुक्त कर खेलों की ओर प्रेरित करना है।
 
यूएफएल इवेंट के चेयरमैन नकुल खुल्लर तथा सीएमडी मास्टर भूपेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा आठ देशों के 20 खिलाड़ी इस इवेंट में भाग लेंगे। इन खिलाड़ियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं जिनमें दो भारत की हैं।
 
उन्होंने कहा ग्रेट खली इस इवेंट के मुख्य आकर्षण होंगे और उनके साथ बॉलीवुड के पांच स्टार भी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश में उनका यह 10वां इवेंट है, जबकि हिमाचल में वो दूसरी बार इस इवेंट को आयोजित कर रहे हैं।
 
इससे पहले 15 दिसंबर 2019 को रामपुर में यह इवेंट आयोजित किया था। आयोजकों ने कहा कि खुलर इंडिया के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
 
हम फिट तो इंडिया हिट के स्लोगन के साथ इस इवेंट को आयोजित किया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश के हर हिस्से से युवा इस इवेंट का हिसा बने और इवेंट की थीम से नो टू ड्रग्स पर सहयोग करें।
 
इवेंट शाम पांच बजे शुरू होगा और रात दस बजे तक चलेगा। कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के नगर में स्थित पांच सितारा बड़ागढ़ एंड स्पा रिजॉर्ट में ग्रेट खली के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।
 
ग्रेट खली की कद काठी के अनुसार स्पेशल कमरे के भीतर आठ फीट लंबा डबल बेड भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर करने व खेलों की ओर प्रेरित करने को लेकर ही पांच दिसंबर को यूएफएल  इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह इवेंट पिछले साल आयोजित हो रहा था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था।