बेटे को बचाने चेकडेम में कूदी माँ , दोनों की डूबने से मौत 

बेटे को बचाने चेकडेम में कूदी माँ , दोनों की डूबने से मौत 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 25-06-2021
 
मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में मां-बेटे की चेक डैम में डूबने से मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार करीब पौने ग्यारह बजे हुआ। टिकरू पंचायत के चांदनी गांव की 38 वर्षीय रज्जो देवी पत्नी अच्छर सिंह अपने 10 साल के बेटे अभिषेक के साथ खेतों में काम के लिए जा रही थी। रास्ते में चेक डैम की पगडंडी से गुजरते हुए अचानक बेटे का पांव फिसला और वह डैम में जा गिरा।
 
बेटे को डूबते देख मां जोर-जोर से चिल्लाई और मदद की पुकार की। जब आसपास कोई नजर नहीं आया तो मां बच्चे को बचाने के लिए खुद डैम में कूद गई। रज्जो देवी को तैरना नहीं आता था। महिला की चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और चेक डैम से मां-बेटे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया।
 
जहां आपातकालीन सेवा में तैनात डॉ. ऋषभ चड्ढा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिवार में आईटीआई जोगिंद्रनगर में नौकरी कर रहा पिता और 14 साल की बेटी ही बची है। एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा का कहना है कि मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दे दी है।
 
वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे में मां-बेटे की चेक डैम में डूबकर मौत हो गई है। डैम करीब आठ से दस फीट गहरा था। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सपुर्द कर दिए हैं। हर पहलू को ध्यान में रखकर हादसे की जांच की जा रही है।