पच्छाद के ग्रामीणों को दी बाल विवाह एक्ट , नशाखोरी व पॉक्सो एक्ट की जानकारी 

जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा ग्राम पंचायत साधनाघाट पच्छाद में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में जिला बाल संरक्षण से काउंसलर प्रवीन अख़्तर ने बाल विवाह एक्ट 2006, नशा खोरी  व पॉक्सो एक्ट 2012 पर प्रकाश डाला

पच्छाद के ग्रामीणों को दी बाल विवाह एक्ट , नशाखोरी व पॉक्सो एक्ट की जानकारी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सराहा  10-02-2023
 
जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा ग्राम पंचायत साधनाघाट पच्छाद में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में जिला बाल संरक्षण से काउंसलर प्रवीन अख़्तर ने बाल विवाह एक्ट 2006, नशा खोरी  व पॉक्सो एक्ट 2012 पर प्रकाश डाला l जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने विभाग के द्वारा चलाई जा रही फोस्टर केयर योजना , स्पॉन्सरशिप योजना, ऑफर केय , एडॉप्शन ओर बाल श्रम एक्ट 2016 व सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी I 
 
 
स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर ईशानी वर्मा ने पंचायत में उपस्थित महिलाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 पर जागरूक किया व स्वास्थ्य सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी l आईसीडीएस सुपरवाइजर कुसुम गौतम ने महिलाओं को आईसीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं ने परिचित कराया व साथ में महिला सशक्तिकरण से महिलाओं को जागरूक किया l चाइल्ड हेल्प लाइन से आई सदस्या शुभम ने चाइल्ड हेल्प लाइन की संपूर्ण कार्यप्रणाली को साझा किया l 
 
कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत प्रधान महिमा नंद ने इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता शिविर को समय समय पर पुन लगवाए जाने  चाहिए। शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं व बच्चियों से अनुरोध किया की यहां बताई गई प्रत्येक जानकारियों पर अमल करे तथा प्रत्येक जन जन तक यह जानकारी पहुंचाने में मदद करे , जिसके पंचायत के सभी लोग जागरूक हो सके l 
 
 
इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान , उप प्रधान धन श्याम, वार्ड मेंबर वीना, आशा वर्कर सहित पंचायत की 60 महिलाओं ने भाग लिया l