यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-02-2023
जैसा कि भारत सरकार के स्कूल सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) नाहन में 14वी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की नालागढ़ टुकड़ी ने स्कूली बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों को प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव अभियान व स्कूल आपदा प्रबंधन योजना, निकासी योजना एवं खोज एवं बचाव अभियान के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न आपदा उपकरणों के बारे में विस्तृत रूप से बच्चों को जानकारी प्रदान की गई।
एनडीआरएफ के निरीक्षक जगपाल की अगुवाई में उप निरीक्षक मुकेश सहित अन्य 18 जवानों ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। स्कूल की प्रधानाचार्य मीरा बंसल ने एनडीआरएफ की टीम का धन्यवाद किया।
भविष्य में भी इस तरह के आपदा जागरूकता कार्यक्रम बच्चों को सिखाएं जाएं इस बारे भी आग्रह किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।