पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक राकेश वर्मा, सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक राकेश वर्मा, सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-05-2020

शिमला जिले के ठियोग के पूर्व विधायक और भाजपा के कद्दावर नेता राकेश वर्मा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। गुरुवार को पूर्व विधायक राकेश वर्मा की पार्थिव देह का उनके पैतृक गांव में पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले उनकी पार्थिव देह ठियोग पहुंचाई गई तो स्थानीय विश्राम गृह के समीप क्षेत्र की जनता ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अंतिम संस्कार के दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीपनी भारद्वाज, शशि बाला, एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष मदनलाल वर्मा, ठियोग के विधायक राकेश सिंघा और दीपक राठौर, एसडीएम ठियोग केके शर्मा, डीएसपी कुलविंद्र सिंह सहित क्षेत्र के करीब 800 से ज्यादा लोग शामिल हुए।

ठियोग के मौजूदा विधायक राकेश सिंघा ने घटना पर गहरा दुख जताया है।कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि राकेश वर्मा उनके बीच नहीं रहे। उनके जाने से ठियोग को बड़ी हानि हुई है। ठियोग के विकास को राकेश वर्मा ने पार्टी से दूर रहते हुए भी विकास कार्य किए हैं।

ठियोग शहर के व्यापारियों ने शोक स्वरूप पूरा बाजार बंद रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की। राकेश वर्मा ने अपनी राजनीति एनएसयूआई में अध्यक्ष के तौर पर शुरू की थी। इसके बाद वर्ष 1993 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा। गत 23 वर्षों में उन्होंने पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ा।