पंचायत की बैठक में हंगामा , प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के बीच चले थप्पड़ और घूंसे देखें वीडियो....

पंचायत की बैठक में हंगामा , प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के बीच चले थप्पड़ और घुसे

पंचायत की बैठक में हंगामा , प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के बीच चले थप्पड़ और घूंसे  देखें वीडियो....
पंचायत की बैठक में हंगामा , प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के बीच चले थप्पड़ और घूंसे  देखें वीडियो....


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  25-06-2022

 

ग्राम पंचायत कालाअंब में शनिवार को आयोजित मासिक बैठक में थप्पड़ घुसे चलने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला प्रधान को मेडिकल के लिए भेजा गया है बताया यह भी जा रहा है कि महिला प्रधान का एक दांत टूट गया है। जिसका खुलासा जांच के बाद ही खुलासा होगा। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें पुलिस के पास पहुंची है।
 
जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पंचायत की बैठक में उस समय हंगामा हुआ जब वार्ड मेंबर द्वारा प्रधान से विकास कार्यों मस्टरोल जारी करने की मांग की गई। बताते हैं कि कालाअंब पंचायत के मोगीनंद में बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए सीमेंट तो जारी किया गया है , लेकिन अभी तक मस्टरोल जारी नहीं हुए हैं। यही नहीं नेमवाली के रास्ते को लेकर भी कोटेशन अभी तक नहीं ली गई है जिसके चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
 
जानकारी के मुताबिक  कालाअंब  पंचायत में हो रहे विकास कार्यों और प्रधान की मनमानी को लेकर कुछ वार्ड सदस्यों ने अप्रैल महीने में प्रधान के खिलाफ एक शिकायत पत्र उपायुक्त सिरमौर को भी सौंपा है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्राम पंचायत में हुए हंगामे व थप्पड़ की गूंज का वीडियो यंगवार्ता न्यूज़ के पास मौजूद है जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों को गाली गलौज करते साफ सुना जा सकता है।
 
यही नहीं हाथापाई भी एक दूसरे से हो रही है जिसका गवाह यह वीडियो है। उधर इस बारे में जब ग्राम पंचायत प्रधान रेखा चौधरी से बात की गई उन्होंने कहा के उप प्रधान और वार्ड मेंबर द्वारा उनके साथ बदसलूकी व मारपीट की गई। उन्होंने कहा की इस मारपीट में उनका दांत टूट गया। प्रधान का कहना है कि ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों में कुछ वार्ड सदस्यों द्वारा अड़ंगा डाला जा रहा है।
 
उधर इस बारे में जब ग्राम पंचायत  कालाअंब के उप प्रधान मोहम्मद इस्लाम से बात की गई तो उन्होंने कहा के पंचायत में विकास कार्य पिछले लंबे समय से विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने प्रधान ने कहा कि उनकी प्रधान के साथ किसी भी मामले को लेकर हुई कहासुनी नहीं हुई। यह जरूर है कि वार्ड सदस्य और प्रधान के बीच तू-तू मैं-मैं हुई है। बताते है महिला प्रधान रेखा चौधरी ने महिला पुलिस थाना में उप प्रधान व वार्ड सदस्य विशाल के खिलाफ शिकायत सौपी है। शिकायत में मारपीट व छेड़छाड़ आदि आरोप भी लगाए गए हैं। उधर दूसरे पक्ष की तरफ से महिला प्रधान के खिलाफ शिकायत सौंपी है।
 
कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया की दोनों पक्षों की शिकायत आई है। उधर एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि पुलिस के पास दो पक्षों की ओर से शिकायतें मिली हैं। पुलिस शिकायतों के आधार पर फिलहाल जांच कर रही है जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि महिला प्रधान को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
 
-देखे मारपीट का वीडियो 

https://youtu.be/V6WyMrzlaGU