पंचायत चुनाव में 109 वर्षीय खड़कू राम भी करेंगे मतदान

पंचायत चुनाव में 109 वर्षीय खड़कू राम भी करेंगे मतदान

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   03-01-2021

उपमंडल भोरंज के गांव जाड़ बरड़ू के 109 वर्षीय वृद्ध खड़कू राम भी इस बार पंचायत चुनावों में मतदान करने के लिए उत्साहित हैं।

खड़कू राम का जन्म वर्ष 1911 में हुआ है। इनके पुत्र बृज लाल शर्मा ने बताया कि पिता अभी भी तंदरुस्त हैं और खुद ही मतदान केंद्र तक जाने की हिम्मत रखते हैं। 

हर बार खुद ही मतदान केंद्र तक जाते हैं। आधार कार्ड पर भी जन्म वर्ष 1911 का है। बृज लाल ने कहा कि उनके पिता की उम्र सौ साल से पार है लेकिन वह आज भी घर के सारे काम करते हैं। 

खड़कू राम जाड़ बरड़ू डाकघर कड़ोहता तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं। इनकी दो बेटियां और एक बेटा है। बेटा सबसे छोटा है। खड़कू राम ने कहा कि वह इस बार पंचायत चुनावों में मतदान के लिए उत्साहित हैं। 

हालांकि, उन्हें मतदान केंद्र तक जाने के लिए सहारे की जरूरत नहीं है, वह पैदल जाकर ही मतदान केंद्र पहुंचते हैं।

बता दें कि देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी की उम्र करीब 104 साल है, जबकि खड़कू राम की उम्र 109 साल होने के कारण वह उनसे भी बड़े हैं।