यंगवार्ता न्यूज़ नाहन 02-02-2022
पंचायत मीटिंग के दौरान वार्ड सदस्य के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एएसपी सिरमौर बबीता राणा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। दरअसल मामला कोटी धीमान पंचायत का है।
पंचायत मीटिंग के दौरान वार्ड सदस्य द्वारा विकास कार्यों को लेकर उठाए गए सवाल पर पंचायत प्रधान के पति ने वार्ड सदस्य के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में घायल वार्ड सदस्य ने आज ग्रामीणों के साथ एसपी सिरमौर व जिला पंचायत अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा जिसमें आरोपी पंचायत प्रधान के पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
लोगों का आरोप है कि उक्त आरोपी द्वारा पंचायत की कार्रवाई में अक्सर दखल दिया जाता है यदि कोई सदस्य उसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है तो आरोपी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने की धमकी देता है। ऐसे में पंचायत के सभी विकास कार्य रुके हुए है। और लोगों को मजबूरन मूकदर्शक बनकर रहना पड़ रहा है।
पंचायत मीटिंग के दौरान चोटिल हुए वार्ड सदस्य का कहना है कि उन्होंने जब पंचायत में चल रहे विकास कार्य में लगाए जा रहे सीमेंट को लेकर बात की तो पंचायत प्रधान के पति ने उन पर अपने सहयोगियों के साथ हमला कर दिया उनका कहना है कि यदि अन्य वार्ड सदस्य और पंचायत सचिव वहां नहीं होते तो उनकी जान भी जा सकती थी। सदस्य का कहना है कि उनके साथ मारपीट करने के बाद उन्हें एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज करवाने की भी धमकी दी गई।