पंचायत प्रधान ने वार्ड पंच पर फर्जी हाजिरी लगाने के लगाए आरोप, एडीसी को सौंपा शिकायत पत्र 

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी भांबला पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में एडीसी मंडी जतिन लाल से मिला और एक ज्ञापन प्रेषित किया

पंचायत प्रधान ने वार्ड पंच पर फर्जी हाजिरी लगाने के लगाए आरोप, एडीसी को सौंपा शिकायत पत्र 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी      01-11-2022

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी भांबला पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में एडीसी मंडी जतिन लाल से मिला और एक ज्ञापन प्रेषित किया । 

ज्ञापन के माध्यम से पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा कि उनकी पंचायत के 2 वार्ड सदस्यों ने मनरेगा कार्य के अंतर्गत लोगों की फर्जी हाजिरी लगाई है, जिसको लेकर उन्होंने कार्यवाही की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत में हाल ही में मनरेगा कार्य हुआ है उसमें पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा ऐसे लोगों की हाजिरी लगा दी गई जो काम पर ही नहीं आए थे। उन्होंने कहा कि उपरोक्त हुई धांधलीयों को मेरे ध्यान में तब लाया गया जब मस्ट्रॉल पूरा होने के बाद उनसे सत्यापित करवा दिया गया। 

सुनीता शर्मा ने कहा कि मस्टरोल सत्यापित करने की अवधि में वह अस्वस्थ थीं और जैसे ही मामला उनके ध्यान में आया तो उन्होंने यह मामला खंड विकास अधिकारी गोपालपुर के ध्यान में लाया लेकिन वहां भी इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एडीसी मंडी जतिन लाल से इस संदर्भ में जांच करने के साथ दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की हैं।