पंचायत में सफाई अभियान के तहत सैन की सैर से की शुरुआत
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-02-2021
स्वच्छ भारत अभियान की तरफ कदम बढ़ाते हुए जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती सैन की सेर पंचायत में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने लोगों के साथ सफाई अभियान छेड़ा है।
पंचायत प्रधान रेखा भाटिया व उप प्धान सत्येंद्र ठाकुर की अगुवाई में सफाई अभियान की शुरुवात हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए पंचायत प्रधान रेखा भाटिया ने कहा कि यह पंचायत स्टेट हाईवे से सटी हुई है और यहां पर्यटक व नाहन शहर से घूमने पहुंचने वाले लोग सड़क के इर्द-गिर्द कूड़ा कचरा फेंक देते हैं जिससे गंदगी फैली रहती है।
उन्होंने प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर प्रशासन पर नजर रखें और सुबह शाम यहां पुलिस के गश्त लगाई जाए क्योंकि इस क्षेत्र में अक्सर नशेड़ी घूमते रहते हैं जो लोगों के लिए परेशानी बने हुए है।
पंचायत के नवनिर्वाचित उप प्रधान सत्येंद्र ठाकुर ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने पंचायत के लोगों से भी सहयोग की अपील की ताकि पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।
वहीं स्थानीय लोगों का भी कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती गंदगी के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने बताया कि शाम के समय क्षेत्र में आने वाले नशेड़ियों से लोगों को सबसे बड़ी समस्या हो रही है और उस समय महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो जाता है लोगों ने भी प्रशासन से समाधान की अपील की है।