पंजाब में 26 जुलाई से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल

पंजाब में 26 जुलाई से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल

न्यूज़ एजेंसी - चंडीगढ़   21-07-2021

पंजाब सरकार ने 26 जुलाई से दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी दी है। मंगलवार को कोविड स्थिति पर हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रतिबंधों में कुछ और ढील देने का ऐलान किया है। 

अब इनडोर कार्यक्रमों में 150 और आउटडोर में 300 लोग हिस्सा ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में वही अध्यापक और स्टाफ आ सकेगा, जिनका टीकाकरण हो चुका है। इस संबंध में संबंधित जिला उपायुक्त को लिखित तौर पर सूचित करना होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि स्थिति काबू में रही तो बाकी कक्षाओं के लिए भी 2 अगस्त से स्कूल खोले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कलाकारों और गायकों को अपने कार्यक्रम करने की इजाजत होगी लेकिन इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल के पालन को यकीनी बनाना होगा। 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के स्वरूप में आए बदलाव संबंधी मासिक आंकड़ों ने दिखाया है कि 90 प्रतिशत से अधिक वायरस की किस्म चिंताजनक है, क्योंकि मूल वायरस व्यावहारिक तौर पर अन्य किस्मों में बदल चुका है। जून में भी डेल्टा ने जोर पकड़ा हुआ था लेकिन हाल ही में डेल्टा प्लस का कोई नया केस सामने नहीं आया है।