भारतीय सेना ने अग्निवीरों को वेतन पैकेज देने के लिए 11 बैंकों के साथ किया करार

भारतीय सेना ने अग्निवीरों को नामांकन कराने पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए 11 बैंकों के साथ करार किया है। सेना ने जिन बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय सेना ने अग्निवीरों को वेतन पैकेज देने के लिए 11 बैंकों के साथ किया करार

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली     16-10-2022

भारतीय सेना ने अग्निवीरों को नामांकन कराने पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए 11 बैंकों के साथ करार किया है। सेना ने जिन बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 

उनमें भारतीय स्‍टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, येस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और बंधन बैंक शामिल हैं। अग्निवीर वेतन पैकेज के तहत दी जाने वाली सुविधाएं एवं लाभ रक्षा वेतन पैकेज के ही समान हैं। 

इसके अलावा, बैंकों ने अपनी सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को उनके उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने और इसे बेहतर बनाने के लिए बेहद कम ब्याज अथवा बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने की पेशकश की है। ‘अग्निपथ योजना’ के तहत अग्निवीरों के पहले बैच को जनवरी 2023 तक प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया जाएगा।