पंजाब में कोरोना से चौथी मौत, कोई नया केस नहीं आया सामने, डीजीपी की बेटी थीं क्वारंटीन
यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़ 01-April-2020
पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण से चौथी मौत हो गई है। नयागांव में मिले 65 वर्षीय बुजुर्ग मरीज ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।
सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यूटी एडवाइजर मनोज परिदा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि नयागांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत आज सुबह 11:35 पर पीजीआई में हुई।
बुजुर्ग पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती था। इसलिए उसमें कोरोना की पुष्टि होते ही पीजीआई से लेकर चंडीगढ़ सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच प्रशासन तक सकते में आ गया, क्योंकि बुजुर्ग में पहले कोरोना के लक्षण नहीं दिखे थे और उसका इलाज सामान्य रूप से चल रहा था।
कोरोना की पुष्टि के बाद आनन-फानन में पीजीआई प्रशासन ने मरीज के संपर्क में आए स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया है।
इनमें 5 डॉक्टर, 22 नर्सिंग स्टाफ, 5 सैनिटेशन अटेंडेंट और 4 हॉस्पिटल अटेंडेंट शामिल हैं।
वहीं, जीएमएसएच के मेडिसिन डिपार्टमेंट के पांच डॉक्टरों समेत दो इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, एक रेडियोग्राफर और एक स्टाफ नर्स को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।