पंजाब में सिद्धू और कैप्‍टन में तेज हुई जंग , कांग्रेस के दस विधायकों ने हाईकमान को भेजा पत्र

पंजाब में सिद्धू और कैप्‍टन में तेज हुई जंग , कांग्रेस के दस विधायकों ने हाईकमान को भेजा पत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़  18-07-2021

नवजाेत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की बागडोर सौंपने को लेकर पंजाब कांग्रेस में रस्‍साकसी तेज हो गई है। नवजोत सिद्धू और कैप्‍टन अमरिंदर के खेमे सक्रिय हो गए हैं। सिद्धू आज भी नेताओं के घर जाकर उनसे मिल रहे  हैं। उधर, कैप्‍टन अमरिंदर के समर्थन में सुखपाल‍ सिंह खैहरा सहित 10 कांग्रेस विधायक सामने आए हैं और पार्टी नेतृत्‍व काे पत्र लिखा है। 

दिल्‍ली में पंजाब से कांग्रेस के सांसदाें की दिल्‍ली में राज्‍यसभा सदस्‍य प्रताप सिंह बाजवा के घर बैठक हुई। दूसरी ओर, कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी द्वारा चुनिंदा लोकसभा और राज्‍यसभा सदस्‍यों की बैठक में सिद्धू का मुद्दा उठाया जा सकता है।

इस बैठक में पंजाब के मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू और अंबिका सोनी को बुलाया गया है। संकेत हैं कि वे सिद्धू का मुद्दा उठा सकते हैं। रविवार को भी पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज हैं और नवजाेत सिंह सिद्धू व कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का खेमा सक्रिय हैै।

सिद्धू जहां फिर कांग्रेस नेताओं से मिल रहे हैं तो कैप्‍टन समर्थक नेता व विधायक भी अब खुलकर मैदान में आ गया है। कांग्रेस के 10 विधायकों ने  पार्टी हाईकमान को कैप्‍टन अमरिंदर के समर्थन में पत्र लिखा है।

इन‍ विधायकों ने पत्र में पंजाब कांग्रेस की स्थि‍ति के बारे मे जानकारी देते हुए हाईकमान से अपील की है कि पूरे प्रकरण में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को नीचा या कमजोर न किया जाए। पत्र में कहा गया है कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के अथक प्रयासों से पंजाब में कांग्रेस जमी हुई है और इस कारण उनको कमजोर या नीचा न दिखाया जाए।

पत्र लिखने वाले कांग्रेस विधायकों में पट्टी के हरमिंदर सिंह गिल, कादियां के विधायक फतेह जंग बाजवा , बस्‍सी पठाना के विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, गिल के विधायक कुलदीप सिंह वैद्य , श्रीहरगोबिंदपुर के विधायक बलविंदर सिंह लाडी, बाबा बलाक के विधायक संतोख सिंह भागीपुर, भोआ के विधायक जोगिंदरपाल , मौड़ के विधायक जगदेव सिंह कामलू, भादौड़ के विधायक पिरमल सिंह खालसा और सुखपाल सिंह खैहरा शामिल हैं।

उधर, नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब में कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकातों का सिलसिला आज फिर शुरू हो गया है। वह अपने पटियाला के घर से नेताओं से मिलने निकले हैं। सिद्धू सबसे पहले पटियाला के घनौर सीट से कांग्रेस विधायक मदनलाल जलालपुर के निवास स्थान पर पहुंचे। उनका वहां गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया। इसके बाद वह अन्‍य नेताओं से भी उनके घर जाकर मिलेंगे।