यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 06-01-2022
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीमने जिला सिरमौर के पावटा उपमंडल के धौलाकुआं पटवार सर्कल में एक पटवारी को 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक धौलाकुआं पटवार सर्कल में तैनात पटवारी के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा विजिलेंस को शिकायत दी गई थी के पटवारी काम के लिए पैसों की मांग करता है, जिसके चलते विजिलेंस ने पुख्ता जानकारी के तहत पटवारी के खिलाफ जाल बिछाया।
गुरुवार दोपहर को करीब 3:00 बजे जब शिकायतकर्ता पटवारी के पास पहुंचा तो उसने पटवारी को वादे के मुताबिक दो हजार रुपयेदी , जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए वैसे ही स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मोके पर पहुंची और पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
इस टीम में विजिलेंस इंस्पेक्टर ममता रघुवंशी , सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
मामले की पुष्टि करते हुए स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की एसपी अंजुम आरा ने बताया कि विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि पांवटा साहिब के धौलाकुआं में पटवारी द्वारा काम के बदले पैसों की मांग की गई थी जिसके चलते विजिलेंस ने जाल बिछाया और गुरुवार दोपहर को विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिसे शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।