पढ़ना-लिखना अभियान में वालंटियर शिक्षकों की तलाश शुरू करने के निर्देश जारी 

पढ़ना-लिखना अभियान में वालंटियर शिक्षकों की तलाश शुरू करने के निर्देश जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-02-2021

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पढ़ना-लिखना अभियान में प्रदेश के छह जिलों के उपनिदेशकों को वालंटियर शिक्षकों की तलाश शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

निदेशक शुभकरण सिंह ने चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और सिरमौर के जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर जल्द से जल्द शिक्षकों का चयन पूरा कर हर व्यक्ति को साक्षर बनाने की मुहिम को शुरू करने को कहा है।

केंद्र सरकार से वित्त पोषित योजना पढ़ना-लिखना अभियान प्रदेश के छह जिलों में शुरू होगा। अगले पांच वर्ष के दौरान हर व्यक्ति को बुनियादी शिक्षा देने के लिए अभियान चलाया गया है। प्रौढ़ शिक्षा की तर्ज पर ही पढ़ना-लिखना अभियान शुरू होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट जारी कर दिया है।

90:10 के अनुपात में हिमाचल को यह बजट मिला है। 2.25 करोड़ केंद्र सरकार ने दिया है। 26 लाख रुपये प्रदेश का हिस्सा होगा।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अन्य वर्गों को इस अभियान में जोड़ा जाए। अभियान में 15 से 80 वर्ष की आयु तक के लोगों को शामिल किया जाएगा। इन्हें पाठ्य सामग्री मुहैया करवाई जाएगी।