पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया आइसोलेशन मेंदाखिल शख्स
विदेश से लौटा था शख्स, आइसोलेशन में होने के चलते नहीं हो पाया अंतिम संस्कार में शामिल
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 14-March-2020
कोरोना वायरस के कारण लोगों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। एक ऐसे ही मामले में एक शख्स आइसोलेशन में होने के चलते अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका।
शख्स हाल ही में कतर से अपने बीमार पिता को देखने के लिए लौटा था लेकिन उसे आइसोलेशन में रखा गया था।
शख्स एक पोस्ट में लिखा- ‘पिताजी का स्ट्रोक के कारण निधन हो गया…इतने पास होकर भी उनसे नहीं मिल पाना बेहद दुखद है।’
अगर मेरा कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया तो और ज़्यादा दुख होगा। गौर हो भारत में कोरोना वायरस के 73 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, साथ ही भारत में दो लोग कोरोना के कारण ही अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
अभी तक इस वायरस का ईलाज नहीं मिल पाया है ऐसे में लोगों में वायरस को लेकर काफी खौफ है। भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले केरल से ही सामने आए है।
केरल समेत अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।