पौने दो साल बाद बच्चे बने वीआईपी , अध्यापकों ने फूल व गुलदस्ते देकर किया छात्रों का स्वागत

कोरोना काल के चलते बुधवार को करीब 20 माह बाद स्कूल पहुंचे छठी व सातवीं के विद्यार्थियों का आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अम्ब के स्टाफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

पौने दो साल बाद बच्चे बने वीआईपी , अध्यापकों ने फूल व गुलदस्ते देकर किया छात्रों का स्वागत

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   11-11-2021

कोरोना काल के चलते बुधवार को करीब 20 माह बाद स्कूल पहुंचे छठी व सातवीं के विद्यार्थियों का आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अम्ब के स्टाफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
 
अध्यापकों ने विद्यार्थियों को फूल व गुलदस्ते देकर स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। छठी कक्षा के 24 में से छह और सातवीं के 24 में से सात बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे। स्कूल प्रशासन ने इन बच्चों को बड़े सम्मान के साथ इनकी कक्षाओं तक छोड़ा।
 
स्कूल पहुंचने पर बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे। स्कूल खुलने के आदेश जारी होने के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कमरों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क को पुख्ता करने के लिए भी पूरे प्रबंध किए हैं।
 
इतना ही नहीं, अगर कोई बच्चा बिना मास्क भी स्कूल आ जाता है तो प्रशासन ने उनके लिए मास्क भी उपलब्ध करवा रखे हैं। गौर हो कि मार्च 2020 में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने के बाद बच्चे घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे।
 
यही कारण है कि इतने लंबे समय बाद स्कूल खुलने पर बच्चों की इतनी कम उपस्थिति दर्ज की गई है। स्कूल में बनाया गया है आइसोलेशन रूम आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अम्ब में बच्चों की सुरक्षा के लिए आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है।
 
स्कूल पहुंचने पर बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्कूल के प्रिंसिपल शिव गोस्वामी ने बताया कि अगर किसी बच्चे में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसको आइसोलेशन रूम में रखा जाएगा और उसके परिजन को बुलाकर उसके साथ घर भेज दिया जाएगा।
 
बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अगर किसी बच्चे में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसके लिए अलग से स्कूल में आइसोलेशन रूम बनाया गया है।