पेंपा सेरिंग बने निर्वासित तिब्बत सरकार के नए प्रधानमंत्री , 22 देशों में हुआ मतदान
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 14-05-2021
निर्वासित तिब्बती सरकार को नया प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग के रूप में मिल गया है। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) अध्यक्ष व ( सिक्योंग ) प्रधानमंत्री पद के लिए पेंपा सेरिंग व केलसंग दोरजे में मुख्य मुकाबला था। इसमें पेंपा सेरिंग को 343324 मत पड़े, जबकि केलसंग दोरजे को 28907 वोट मिले।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त बांगडू सेरिंग ने निर्वासित तिब्बती संसद के 45 सदस्यों और सिक्योंग (प्रधानमंत्री) का परिणाम ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से घोषित किया। उन्होंने नए प्रधानमंत्री के तौर पर पेंपा सेरिंग का विजयी नाम घोषित किया है।मतदान दो चरणों में हुआ था।
पहले चरण में मतदान के दौरान चार चेहरे मैदान में थे, लेकिन कम मत मिलने के कारण इनमें से दो लोग बाहर हो गए और दूसरे चरण में मुख्य मुकाबला पेंपा सेरिंग व केलसंग दोरजे के बीच रहा। पहले चरण में पेंपा सेरिंग को 24488 जबकि केलसंग दोरजे को 14544 मत मिले थे। दूसरे दौर का मतदान पूरा होने व चुनाव परिणाम के बाद पेंपा सेरिंग ने जीत हासिल की है।
मतदान में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड , इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, यूके, जापान, नेपाल, अमेरिका, रूस व ताइवान में रहने वाले तिब्बतियों ने भाग लिया।