सिरमौर में हजारों बच्चों को दी  एल्बेंडाजोल की खुराक

कृमि दिवस पर आज सिरमौर जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के अलावा  आंगनवाड़ी केंद्रों में  एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई

सिरमौर में हजारों बच्चों को दी  एल्बेंडाजोल की खुराक

आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा सभी निजी व सरकारी स्कूलों में दी गई खुराक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    26-05-2022

कृमि दिवस पर आज सिरमौर जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के अलावा  आंगनवाड़ी केंद्रों में  एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। सिरमौर जिला में आज करीब 1 लाख 75 हजार 879 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बाद सभी स्कूलों का आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को यह खुराक देने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे मीडिया से बात करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी धगेडा ब्लॉक मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि अकेले धगेडा ब्लॉक में करीब 37 हजार बच्चों को यह खुराक दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल की खुराक बच्चों को कुपोषण चाहिए बचाने में मददगार साबित होती है 1 साल से 19 साल की आयु वर्ग के सभी लोगों को यह दवा खिलाई जाती है जो कुपोषण से बचाने  के साथ-साथ पेट मे कीड़े मारने में भी सहायक साबित होती है।

मोनिषा अग्रवाल ने कहा कि 1 से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन A की दवा भी आज कृमि दिवस पर दी जा रही है  यह दोनों ही दवाएं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सहायक साबित होती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहले जहां आशा कार्यकर्ताओं व विभिन्न स्कूलों से जुड़े शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था वही विभाग ने कई बैठकें भी आयोजित की थी। 

उन्होंने कहा कि कोई बच्चा यदि आज एल्बेंडाजोल दवा की खुराक से छूट जाता है तो उसे 30 मई को यह खुराक दी जाएगी और उसके बावजूद किसी को यह दवा नहीं मिलती है तो आशा कार्यकर्ता घर जाकर एल्बेंडाजोल की खुराक देगी।