पेपर लीक मामला : जांच के लिए क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला धर्मशाला पहुंचीं ओएमआर शीट

जेओए आईटी पेपर लीक मामले की जांच के लिए ओएमआर सीटें क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला धर्मशाला में पहुंची हैं। इसके अलावा लैपटॉप व कंप्यूटर सहित जांच पड़ताल के लिए अन्य दस्तावेज भी पहुंचे

पेपर लीक मामला : जांच के लिए क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला धर्मशाला पहुंचीं ओएमआर शीट

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     07-02-2023

जेओए आईटी पेपर लीक मामले की जांच के लिए ओएमआर सीटें क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला धर्मशाला में पहुंची हैं। इसके अलावा लैपटॉप व कंप्यूटर सहित जांच पड़ताल के लिए अन्य दस्तावेज भी पहुंचे हैं। 

इनमें से आरएफएसएल ने लगभग 75 फीसदी मामलों की जांच रिपोर्ट संबंधित एजेंसी को भेज दी है, जबकि पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क आदि में अधिक डाटा होने के कारण उनकी जांच करने में समय लग रहा है। 

आरएफएसएल धर्मशाला की उपनिदेशक डॉ. मीनाक्षी महाजन ने बताया कि जनवरी माह के पहले और दूसरे सप्ताह में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से लैपटाप, कंप्यूटर, अन्य दस्तावेज व ओएमआर सीटें उनके पास पहुंची हैं।

इनमें से 75 फीसदी मामलों की जांच रिपोर्ट संबंधित एजेंसी को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि चयन आयोग हमीरपुर की ओर से प्राप्त पेन ड्राइव व हार्ड डिस्क में हजारों टेराबाइट के हिसाब से डाटा है, जिसकी जांच करने में कुछ समय लग रहा है। 

उन्होंने बताया कि आरएफएसएल प्राथमिकता के आधार पर मामले से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। धर्मशाला पहुंची ओएमआर सीटों में अधिकतर की जांच-पड़ताल पूरी हो चुकी है, जबकि कुछेक की रिपोर्ट आनी बाकी है।