पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई : बिलासपुर से पिता-पुत्र और शिमला से दलाल गिरफ्तार
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब बिलासपुर के पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उन्हें पेपर बेचने के आरोप में एक अन्य दलाल को शिमला जिले से गिरफ्तार किया गया। अभी तक मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 15-05-2022
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब बिलासपुर के पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उन्हें पेपर बेचने के आरोप में एक अन्य दलाल को शिमला जिले से गिरफ्तार किया गया। अभी तक मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार पिता-पुत्र समेत तीनों को बिलासपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 18 मई तक रिमांड पर भेजा दिया गया है।
आरोप है कि शिमला से गिरफ्तार दलाल ने छह लाख रुपये में प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया था। मामले की जांच के लिए गठित पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) हर जिले में ज्यादा अंक लेने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही है। बिलासपुर में भी परीक्षा में ज्यादा अंक लेने वाले कुछ अभ्यर्थियों से पूछताछ की गई। इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए।
परीक्षा में 63 नंबर लेने वाले एक अभ्यर्थी पर पुलिस को शक हुआ। उससे और अधिक गहन पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता ने पेपर की सेटिंग करवाई थी। उस युवक के पिता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अभ्यर्थी के पिता ने बताया कि शिमला जिले के एक व्यक्ति ने छह लाख रुपये लेकर प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया था।
इसके बाद पुलिस ने शिमला जिले में दबिश देकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एसआईटी के प्रमुख डीआईजी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पेपर लीक मामले में बिलासपुर जिले से दो गिरफ्तारियां की गई है। इसी मामले में शिमला जिले से भी एक गिरफ्तारी की गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गौर हो कि पुलिस कांस्टेबलों के 1,334 पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी। 5 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ। प्रदेशभर में 81 परीक्षा केंद्रों में पेपर हुआ था। पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परीक्षा रद्द कर दी थी।