यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 12-02-2021
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा क्षेत्र के करमाली गांव में शुक्रवार सुबह घर के समीप बनाए गए पानी के टैंक में डूबने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक करमाली में मुकेश कुमार का चार वर्षीय बेटा शिवांश घर के समीप बनाए गए पानी के टैंक में झांक रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह टैंक में गिर गया। मासूम बच्चे को पानी के टैंक में गिरते हुए परिवार के किसी भी सदस्य ने नहीं देखा।
करीब एक घंटे के बाद शिवांश की मां राजकुमारी ने अपने बेटे को तलाशना शुरू किया तो वह पानी के टैंक तक पहुंचीं। पानी के टैंक में जैसे ही उसने अपने बेटे को टैंक में देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगी और वह बेसुध हो गईं।
परिवार के सदस्यों ने बच्चे को पानी के टैंक से बाहर निकाला व उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगाणा लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने शिवांश को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं, क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, किसान नेता मदन राणा, जिला पार्षद ऊना के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, मिल्क फेडरेशन के निदेशक राजेंद्र मलांगढ़, बंगाणा बीडीसी अध्यक्ष देवराज शर्मा, प्रधान विजय शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान दर्शना ठाकुर उपप्रधान शमशेर सिंह, श्रीराम नाटक क्लब हटली के अध्यक्ष रिंकू रिवाड, हिमाचल कांग्रेस सचिव कर्नल धर्मेंद्र पटियाल, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष देवेंद्र भुट्टो, पूर्व प्रधान रुमेल कुमार व अन्य ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।