परीक्षा परिणाम से नाराज छात्र संगठन एवीबीपी का नाहन में रोष प्रदर्शन

बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों से नाराज छात्रों का रोष लगातार जारी है नाहन में आज छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा परिणामों पर रोष जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की

परीक्षा परिणाम से नाराज छात्र संगठन एवीबीपी का नाहन में रोष प्रदर्शन

छात्रों के फेल होने के लिए विश्वविद्यालय को ठहराया जिम्मेवार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन         28-11-2022

बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों से नाराज छात्रों का रोष लगातार जारी है नाहन में आज छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा परिणामों पर रोष जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोलन विभाग संयोजक मनीष बिरसांटा ने कहा कि खराब परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके एक विषय में 80 प्रतिशत से नंबर है। 

जबकि उसी विद्यार्थी के दूसरे विषय में 2 से 5 नंबर आते हैं ऐसे में विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद मांग उठा रही है कि छात्रों के पेपर का दोबारा से मूल्यांकन किया जाए और ना ही कोई फीस इस एवज में कोई फीस छात्रों से वसूली जाए। यदि विश्वविद्यालय में जल्द इस मामले में कोई संज्ञान ना लिया तो मजबूरन छात्र संगठनों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।