पार्टनर की हत्या कर व्यापारी ने जंगल में दफना दिया शव , पैसों के लेनदेन से जुड़ा है मामला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सरकाघाट के चंदेश में कबाड़ का काम करने वाले व्यापारी ने अपने पार्टनर की पैसों के लेनदेन के विवाद के चलते हत्या कर दी। हत्या के बाद शव जंगल में दफना दिया ताकि किसी को उस पर कोई शक न हो
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 18-11-2022
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सरकाघाट के चंदेश में कबाड़ का काम करने वाले व्यापारी ने अपने पार्टनर की पैसों के लेनदेन के विवाद के चलते हत्या कर दी। हत्या के बाद शव जंगल में दफना दिया ताकि किसी को उस पर कोई शक न हो। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार चंदेश पंचायत में कबाड़ का व्यापार करने वाले बालम राम और जगदीश चंद्र ने पहले साथ बैठ कर जमकर शराब पी। फिर पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में मारपीट हुई। सिर पर गंभीर चोट लगने से जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। जुर्म को छिपाने के मकसद से आरोपी ने रात के अंधेरे में शव को कई किलोमीटर दूर जंगल में दफना दिया। घटना तीन अक्टूबर की बताई जा रही है।
जब जगदीश कई दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा तो 14 अक्टूबर को पत्नी कृष्णा देवी गांव रोपड़ी पंचायत गहरा ने सरकाघाट थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को सूचना मिली कि जगदीश को अंतिम बार बालम राम की दुकान में झगड़ते हुए देखा गया था और उसके बाद से ही जगदीश दिखाई नहीं दिया।
शक के आधार पर पुलिस ने बालम राम से कड़ाई से पूछताछ की और उसने सच उगल दिया। शुक्रवार शाम को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।