युवा कांग्रेस मनीष ठाकुर ने नेशनल हाइवे 707 में स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 05-07-2021
NH 707 पांवटा साहिब से गुम्मा हाइवे का काम चल रहा है। जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने जिला अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा NH 707 में स्थानीय लोगो को रोजगार देने की मांग की है।
मनीष ठाकुर ने कहा आज कल राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में कार्य दिन रात प्रगति पर चल रहा है बेरोज़गारी के इस दौर में आज स्थानीय युवा दर दर की ठोकरें खा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग में युवाओं को काम करने का सही मौका मिल सकता है और नैतिक रूप से भी यहां के युवाओं का हक बनता है।
मंहगाई के इस दौर में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है।कंपनी ने किसी और से भी काम करवाना है यदि यह कार्य स्थानीय युवाओं को दिया जाता है तो उनको रोजगार मिल सकता है और अपने परिवार का पालन पोषण करने में उन्हें आसानी होगी।इससे हजारों लोगों को फायदा मिल सकता है।
मनीष ठाकुर ने कहा सरकार व प्रशाशन को NH 707 में चल रहे कार्य मे कम्पनी से वार्तालाप करनी चाहिए तथा बाहरी लोगों की बजाय स्थानीय लोगो को रोजगार देना चाहिए ऐसे में यहां के बहुत से बेरोजगार लोगो को रोजगार मिल सकता है।
इस दौरान NSUI जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा,NSUI जिला उपाध्यक्ष शुभम शर्मा,जिला जिला महासचिव अंकुर चौहान,अतुल चौहान,विक्रम शर्मा,मुकेश शर्मा,तनुज,आदित्य आदि दर्जनों युवा मौजूद रहे।