प्रदेश के औट-आनी-सैंज हाईवे-305 पर पुल क्षतिग्रस्त,वाहनों की आवाजाही बंद 

प्रदेश के औट-आनी-सैंज हाईवे-305 पर पुल क्षतिग्रस्त,वाहनों की आवाजाही बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   09-0-2021

हिमाचल प्रदेश के औट-आनी-सैंज हाईवे-305 स्थित धामन पुल एक बार फिर से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। पुल के क्रॉस गाडर के क्षतिग्रस्त होने से यहां वाहनों का चलाना खतरे से खाली नहीं है। 

पुल को पहुंचे नुकसान को लेकर एनएच प्राधिकरण ने मंगलवार दोपहर बाद वाहनों के लिए रोक दिया है। प्राधिकरण ने इसकी सूचना शमशी स्थित लोनिवि के तकनीकी विंग को दी गई है। शाम तक टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुल के बार-बार क्षतिग्रस्त होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

पुल के बार-बार यातायात के लिए बंद होने से लोगों ने सवाल उठाए हैं। राम सिंह, दीपेश कुमार, राजीव, हेम राम तथा नार सिंह ने कहा कि पिछले एक साल के भीतर धामन पुल तीन-चार बार क्षतिग्रस्त हो गया है। 

एनएच-305 के कनिष्ठ अभियंता जालम सिंह ने कहा कि बड़े वाहनों के लिए धामन पुल तो बंद कर दिया गया है। लोनिवि की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है।