प्रदेश के कई रूटों पर आज से दौड़ेंगी निजी बसें
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-06-2020
हिमाचल के कई रूटों पर सोमवार से निजी बसों का संचालन आरंभ हो जाएगा। निजी बसों का संचालन उन रूटों पर किया जाएगा, जिन रूटों पर बसों की अधिक आवश्यकता है। बसों के संचालन का निर्र्णय निजी बस ऑपरेटर स्वयं लेंगे।
रविवार को निजी बस ऑॅपरेटरों की बैठक परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ हुई। बैठक में परिवहन मंत्री के आश्वासन पर यह तय किया गया है कि सोमवार से उस रूट पर बसें चलेंगी, जिस रूट पर ज्यादा जरूरत है।
बता दें कि राज्य में निजी बस ऑपरेटर्ज ने बसों का संचालन आरंभ कर दिया था, मगर सवारियां न होने और बसों की इनकम कम होने से अधिकतर निजी बस ऑपरेटर्ज ने बसों का संचालन बंद कर दिया था। राज्य में नौ जून से निजी बसों का संचालन बंद पड़ हुआ है। ऐसे में परिवहन का सारा दारोमदार एचआरटीसी पर है।
निजी बस ऑपरेटर्ज का आरोप है कि उनकी बसों में आक्यूपेसी दस फीसदी से भी कम है। ऑपरेटर्ज का तर्क है कि रूटों पर तेल का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में उन्हें मजबूर होकर बसों का संचालन बंद करना पड़ा है।
अब परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद अगर बसोंे का संचालन होता है, तो जनता कोे आने-जाने में सुविधा मिलेगी। निजी बस बेडे़ में तीन हजार से अधिक बसें हैं। अगर राज्य में निजी बसों का संचालन का आरंभ हो जाता है, तो जनता को राज्य में परिवहन सेवा पटरी पर लौट सकती है।