प्रदेश के छह डिग्री कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र से बैचलर इन वोकेशनल की पढ़ाई होगी शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-04-2021
हिमाचल प्रदेश के छह डिग्री कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र से बैचलर इन वोकेशनल की पढ़ाई शुरू होगी। कॉलेजों में विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के लिए सरकार ने बीवॉक वाले कॉलेजों का दायरा बढ़ा दिया है।
अब प्रदेश के 13 कॉलेजों में बीवॉक पढ़ाया जा रहा है। इन कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के बेहतर नतीजे सामने आने के बाद छह और कॉलेजों को इसके तहत लाया गया है।
रिटेल मैनेजमेंट, हॉस्पिटेलिटी कोर्स को बीवॉक के तहत पहले शुरू किया जाएगा। रोहड़ू के सीमा कॉलेज, कुल्लू के हरीपुर, राजगढ़, आनी, घुमारवीं और आरकेएमवी में नए शैक्षणिक सत्र से बीवॉक को शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने के लिए बीवॉक डिग्री कोर्स शुरू करने की सरकार ने मंजूरी दी है। सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूल और कॉलेजों में वोकेशनल विषयों को ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। इसके चलते छह कॉलेजों में इस सत्र से बीवॉक डिग्री कोर्स शुरू होने जा रहे हैं।
वर्ष 2017 में राज्य सरकार ने कॉलेजों में बीवॉक डिग्री कोर्स शुरू किया था। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली, नूरपुर, चंबा, नाहन, रामपुर, धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, सोलन, बिलासपुर और ऊना डिग्री कॉलेज में इसकी शुरुआत की थी।
इन कॉलेजों से पहला बैच अब पासआउट हो चुका है। पहले बैच के 30 फीसदी विद्यार्थियों की कैंपस प्लेसमेंट हुई है। इन नतीजों को देखते हुए सरकार ने छह अन्य कॉलेजों में भी बीवॉक को शुरू करने का फैसला लिया है।