प्रदेश के डिपुओं में जल्द मिलेंगे गैस सिलेंडर, आईओसीएल की टीम करेगी रजिस्ट्रेशन

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित प्रदेश भर में खोले गए डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को पांच किलोग्राम एलपीजी का रसोई गैस सिलेंडर भी उपलब्ध करवाएगा

प्रदेश के डिपुओं में जल्द मिलेंगे गैस सिलेंडर, आईओसीएल की टीम करेगी रजिस्ट्रेशन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   01-04-2022

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित प्रदेश भर में खोले गए डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को पांच किलोग्राम एलपीजी का रसोई गैस सिलेंडर भी उपलब्ध करवाएगा। इसकी शुरुआत कर दी गई है और यह सिलेंडर उपभोक्ता कहीं भी ले जा सकेंगे और कहीं भी भरवा सकेंगे। 

इसके लिए किसी भी दस्तावेजी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी। यह खुलासा खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है। 

इसके अलावा 14 किलोग्राम का सिलेंडर भी डिपुओं के माध्यम से जल्द उपलब्ध होगा और यह सिलेंडर उपभोक्ता अपनी एजेंसी की कापी के जरिए भरवा सकेंगे। इसके लिए आईओसीएल की टीम डिपुओं को रजिस्टर्ड करेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही डिपुओं में कॉमन सर्विस सेंटर की सहूलियतें भी शुरू होंगी। 

बिजली, पानी फोन के बिल जमा करने सहित अन्य जरूरी कार्य भी डिपुओं पर ही कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए उपभोक्ता घर के पास ही करवा सकेंगे। प्रदेश में पांच हजार डिपो हैं और 19 लाख उपभोक्ता हैं। ऐसे में आने वाले समय में डिपुओं को स्ट्रेंथन करने की कोशिश रंग लाएगी। 

जिसका निश्चित तौर पर उपभोक्ताओं को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर की बात करें, तो 44 डिपो संचालकों ने कॉमन सर्विस सेंटर के लिए अपने डॉक्यूमेंट जमा करवा दिए हैं। रजिस्टे्रशन होने के बाद डिपो संचालकों को अगले महीने से ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।