प्रदेश के पर्यटन स्थल डलहौजी में आने वाले पर्यटकों के होंगे कोरोना टेस्ट

प्रदेश के पर्यटन स्थल डलहौजी में आने वाले पर्यटकों के होंगे कोरोना टेस्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   03-04-2021

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल डलहौजी में आने वाले पर्यटकों के कोरोना टेस्ट किए जा सकते हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बाकायदा प्लान तैयार कर रहा है। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पालमपुर में बाकायदा संकेत भी दे चुके हैं। कई राज्यों में कोरोना की तेज रफ्तार से सबक लेते हुे पर्यटन स्थल डलहौजी में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सैंपलिंग भी बढ़ा दी है। सइसी क्रम में पर्यटन स्थल डलहौजी में पर्यटकों के कोविड टेस्ट करवाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए डलहौजी प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को खाका तैयार करने को कहा है। 

खाका तैयार होने के बाद सरकार व प्रशासन के आदेशों पर डलहौजी में पर्यटकों के भी टेस्ट किए जा सकते हैं।वर्तमान समय में जिला चंबा में अब तक एक लाख 11 हजार सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए हैं। अभी तक 3036 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 2942 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। 

एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों के कोविड टेस्ट करवाने संबंधी खाका तैयार करने के स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया गया है। सिविल अस्पताल डलहौजी के एसएमओ डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि डलहौजी प्रशासन के आदेेश पर पर्यटकों के कोविड टेस्ट करने संबंधी तैयारी की जा रही है।