पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी काली कमाई करने वाले 20 आरोपियों की सूची 

हिमाचल प्रदेश के सीमांत जिलों में जड़ें जमा चुके खनन माफिया पर हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी काली कमाई करने वाले 20 आरोपियों की सूची 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  07-12-2021
 
हिमाचल प्रदेश के सीमांत जिलों में जड़ें जमा चुके खनन माफिया पर हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऊना जिले से खान एवं खनिज अधिनियम के तहत तीन मामलों की गहन जांच की गई है और आरोपियों की आपराधिक गठजोड़ को खंडित किया गया है।
 
पीएचक्यू के प्रवक्ता ने बताया कि इन मामलों में 20 से अधिक आरोपियों की तीन करोड़ की संपत्तियों की जानकारी कानूनी कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी गई है। कुछ अन्य बड़े मामले हैं, जिनकी जांच जारी है।
 
जल्द ईडी को इसकी भी जानकारी भेजी जाएगी। बता दें, संगठित अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय शिमला में पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एएमएल सैल (धन शोधन रोधी प्रकोष्ठ) का गठन किया गया है।
 
यह सेल प्रदेश में होने वाले विभिन्न तरह के अपराध में संलिप्त अपराधियों को धन शोधन संबंधी जानकारी प्रवर्तन निदेशालय से साझा करता है।