प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में खाली सीटों पर प्रवेश का होगा अंतिम मौका  

कनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग प्रदेश के राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों में खाली सीटों पर प्रवेश का अंतिम मौका होगा

प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में खाली सीटों पर प्रवेश का होगा अंतिम मौका  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     20-10-2022

तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग प्रदेश के राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों में खाली सीटों पर प्रवेश का अंतिम मौका होगा। रिक्त सीटें भरने के लिए विभाग 22 अक्तूबर को संस्थान स्तर पर अंतिम स्पॉट राउंड की काउंसलिंग करवाएगा। 

तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि मौजूदा समय में 16 राजकीय बहु तकनीकी संस्थानों में नौ प्रकार के तीन और दो वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स और दो राजकीय बहु तकनीकी संस्थानों में दो वर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स करवाए जा रहे हैं।

इस वर्ष लगभग 684 सीटें लीट और पैट में खाली रह गई हैं। इन्हें भरने के लिए पात्र अभ्यर्थी के पास 22 अक्तूबर को अंतिम मौका होगा। अभ्यर्थी 22 अक्तूबर को व्यक्तिगत रूप से बहु तकनीकी प्रवेश विवरण पुस्तिका में दर्शाए गए सभी दस्तावेजों एवं फीस सहित आएं। 

प्रवेश के इच्छुक छात्रों को संबंधित संस्थान में आवेदन फार्म सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक जमा करवाना होगा। इसके बाद मेरिट सूची बनाई जाएगी। दोपहर डेढ़ बजे से मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

जिस भी उम्मीदवार को सीट मिलेगी, उसे उसी समय सभी प्रकार के फीस एवं फंडों को जमा करवाना होगा। विभिन्न संस्थानों में रिक्त सीटों की जानकारी तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।