यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 13-03-2022
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से माइनिंग इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा रविवार को हमीरपुर जोन में आयोजित की गई। इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में आधे से भी ज्यादा अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए 732 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 199 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 533 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। माइनिंग इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड 953) के पदों को भरने के लिए रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा हमीरपुर जोन के तीन सेंटरों में सुबह के सत्र में 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई।
अगर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की बात की जाए, तो यहां पर 340 अभ्यर्थियों को काल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 124 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 216 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्र में लिखित परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। वहीं आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि सुबह के सत्र में हमीरपुर जोन के तीन सेंटरों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई है।