बाहरी राज्यों के ईंट बिक्रेता प्रदेश में ला रहे कोरोना, बिना परमिशन के कर रहे एंट्री

बाहरी राज्यों के ईंट बिक्रेता प्रदेश में ला रहे कोरोना, बिना परमिशन के कर रहे एंट्री

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-07-2020

कोरोना के चलते भले ही प्रदेश की सीमाएं सील है बावजूद इसके भी उत्तर प्रदेश व हरियाणा क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब और कालाअम्ब क्षेत्र में ईंटें बेचने व्यक्ति आ रहे हैं।

हैरत की बात तो यह है कि जो लोग इन ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ आ रहे हैं उनके लिए कोविड -19 के नियम मायने नहीं रखते है क्योंकि यह लोग ना तो मास्क और फेस कवर पहनते है और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल रखते है। जिसके चलते यह लोग कोरोना को न्योता दे रहे है यानि यह कहे की यह लोग कोरोना लेकर हिमाचल में आ रहे है तो गलत नहीं होगा।

हैरानी की बात यह है कि कोरोना महामारी के चलते जब प्रदेश सरकार द्वारा सभी बॉर्डर सील किए गए हैं तो ये बिना पास व बिना जांच के हिमाचल प्रदेश की सीमा में कैसे प्रवेश कर रहे हैं।

इसके अलावा ये अपनी ईंटें बेच वापस भी जा रहे हैं। इन व्यक्तियों का कहना है कि वे हिमाचल सीमा पर 200 से 300 रुपये की एंट्री देकर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। वहीं जब इस बारे में डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में गुप्तचर विभाग से छानबीन करवाई जाएगी तथा जो बिना परमिशन के ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रहे हैं, उन पर कार्रवाई करके बिना पास के आ रहे और भी वाहनों पर रोक लगाई जाएगी।