बंदरों का आतंक : 43 वर्षीय अनुराधा पर बंदर ने किया हमला

पांवटा साहिब में बंदरों के आतंक से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। तरोताजा मामला बद्रीपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 से सामने

 बंदरों का आतंक : 43 वर्षीय अनुराधा पर बंदर ने किया हमला

यंगवार्ता न्यूज़  - पांवटा साहिब    19-02-2022

पांवटा साहिब में बंदरों के आतंक से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। तरोताजा मामला बद्रीपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 से सामने आया है। जहां एक महिला पर खूंखार बन्दर ने हमला कर दिया,जिसमें महिला के हाथ पर बन्दर ने दांत मार दिए।

जानकारी के मुताबिक 43 वर्षीय अनुराधा शर्मा का कहना है कि बंदरों ने जीना मुश्किल कर रखा है,किचन में भी खाना बनाना मुश्किल हो रहा है,क्योंकि घर से ही सामन उठा कर बन्दर ले जा रहे हैं ।

उनका कहना है कि उनकी बेटी पर भी बंदर हमला कर चुके हैं,और अब उनपर झपटा मार दिया,जिसके कारण उनके हाथ मे बन्दर ने दांत मार दिए।
अनुराधा का कहना है कि पहले भी बंदरों को पकड़ा जाए यह शिकायत वह कर चुके हैं,बावजूद अभी तक बंदरों की समस्या से निजात नही मिल पाई है,उस समय भी यह मात्र वन विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया की बंदरों की पकड़ा जाएगा ।

उनका कहना है कि जल्द ही बंदरों को पकड़ा जाए नही तो आये दिन कोई न कोई बंदरों के शिकार होता रहेगा । बंदरों से जीना दुश्वार हो रहा है,लोग घरों की छतों पर भी जाने से डरते हैं ।