सावधान : कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ा देता है धूम्रपान: डॉ. भारती

सावधान : कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ा देता है धूम्रपान: डॉ. भारती

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  08-04-2020

हिमाचल प्रदेश के महामारी विशेषज्ञ एवं पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती ने कहा है कि धूम्रपान कोरोना वायरस के संक्रमण को ज्यादा बढ़ा देता है। ऐसी स्थिति में वह लोगों से अपील करते हैं कि धूम्रपान छोड़ दें। 

 

डॉ. भारती ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हुए कुछ शोधों के अनुसार धूम्रपान करने वालों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ सकता है। यह 14 गुना तक बढ़ सकता है। ऐसा शोध बताते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग धूम्रपान करते हैं, वे इसे छोड़ने का प्रयास करें। यह भी एक धारणा है कि शराब पीने वालों में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है।

 

अल्कोहल लेने वालों में संक्रमण की दर बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की धारणाओं पर हमें नहीं जाना चाहिए। डॉ. ओमेश भारती ने कहा कि अभी हम लोगों को और सावधान रहने की जरूरत है।

 

हिमाचल प्रदेश सरकार का कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बहुत बेहतरीन काम है। अभी तक जो भी एक्टिव मामले हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के सामने आए हैं, उनमें ज्यादातर वही हैं जो बाहर से आए हैं।

 

प्रदेश के लोग इस बारे में सजग हैं, इसलिए इसका संक्रमण अभी तक ज्यादा नहीं बढ़ पाया है। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि हम निश्चिंत होकर बैठें, हमें सजग रहने की जरूरत है।

 

सीमा क्षेत्रों में जो घुसपैठ हो रही है, उसे रोके जाने की जरूरत है। लोगों से उन्होंने अपील की है कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखें। अंधविश्वास को छोड़कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ ही पेश आएं।