पांवटा के मुख्य बाजार में उमड़ी खरीदारी के लिए भीड़,दो बजे तक रही दुकाने खुली

पांवटा के मुख्य बाजार में उमड़ी खरीदारी के लिए भीड़,दो बजे तक रही दुकाने खुली

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   31-05-2021

हिमाचल सरकार के एलान के बाद अब कोरोना कर्फ़्यू के बीच दुकानों का खुलने का समय बदल गया है। वहीं पांवटा साहिब के बाजारों में आम जनमानस की काफी भीड़ खरीदारी करते हुए दिखी।

बता दे कि डीसी सिरमौर के आदेशों के मुताबिक बाजारों को खोलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक किया गया है। मुख्य बाजार पांवटा साहिब में भी इस दौरान कई लोग खरीदारी करते दिखे हालांकि कुछ व्यापारियों का कहना था कि ग्राहक पहले की अपेक्षा कम आ रहे हैं। 

वहीं रेहड़ी फड़ी समेत ,जूस,गारमेंट्स, आदि अन्य दुकानों सेबात की तो उन्होंने बताया कि ग्राहक पहले की अपेक्षा कम आ रहे हैं और पांच घण्टे के समय का पता नही चल पा रहा है।

दूसरी ओर फिर भी  व्यापारी संजीव कटारिया,दीपक ,मयंक चौहान व अन्य व्यापारियों ने  कहा कि वह सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं और कोविड प्रोटोकाल के तहत ही कार्य करेंगे ।