हिमाचल के 1200 मेधावी से आज संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-01-2021
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दसवीं और जमा एक कक्षा के करीब 1200 मेधावी बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ संवाद करेंगे। 80 प्रशासनिक खंडों में संवाद होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को तनाव दूर करने के टिप्स देंगे। प्रदेश के हर प्रशासनिक ब्लॅाक में 12 से 15 विद्यार्थियों का संवाद के लिए चयन किया गया है।
दसवीं-जमा एक कक्षा के कितने विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री बात करेंगे, इसका चयन मुख्यमंत्री स्वयं ही करेंगे। ब्लॉक स्तर पर अव्वल रहे विद्यार्थियों के साथ मुख्यमंत्री संवाद करेंगे।
खंड विकास अधिकारियों के कार्यालयों के नजदीक स्थित स्कूलों के मेधावियों को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। बीडीओ आफिस में विद्यार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए लाया जाएगा।
प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय के चुनावों के चलते लगी आचार संहिता के कारण 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को ही इस संवाद में शामिल किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों के साथ भी मुख्यमंत्री इस तरह का संवाद करेंगे।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जिला उपनिदेशकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस की तैयारी कर ली गई है। विभाग के उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक, अतिरिक्त निदेशक भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि संवाद में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को घर से लाने और छोड़ने और उनके खाने-पीने का खर्च संबंधित स्कूल के फंड से चुकाया जाएगा। छात्राओं के साथ महिला शिक्षकों की नियुक्त करने को कहा गया है।