विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सातवे वेतन आयोग की सिफारिशो लागू करे सरकार : काॅलेज टीचर्स संघ

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की स्थानीय इकाई की गेट मीटिंग हुई

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सातवे वेतन आयोग की सिफारिशो लागू करे सरकार : काॅलेज टीचर्स संघ

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  19-02-2022

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की स्थानीय इकाई की गेट मीटिंग हुई । इस बैठक में कॉलेज के प्रोफेसरज  ने  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसके गाँधी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवम प्रधान सचिव (शिक्षा) को एक मांग पत्र सौंपा  गया । 

इस ज्ञापन में सरकार से निवेदन किया गया है कि प्रदेश के यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के प्रोफेसरज को यूजीसी के सातवें वेतन आयोग के स्केल, जो कि अन्य राज्यों में 2018 से दिए जा रहे हैं उनको अविलम्ब प्रदान किया जाए । 

पूरे देश में केवल पंजाब और हिमाचल ही ऐसे दो राज्य हैं जहां पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सातवें वेतनमान की सिफारिशों को अभी तक लागू नहीं किया गया है । कॉलेज टीचरज संघ  सिफारिशो को लागू करवाने के लिए कम से कम 4 सालों से प्रतीक्षारत हैं । 

इसके अतिरिक्त पहले पीएचडी एवं एमफिल की वेतन वृद्धि भी प्रदान की जाती थी जो कि अक्टूबर 2014 से बंद की गई है ।  महाविद्यालय के प्राध्यापक संघ ने  सरकार से मांग की है  वेतन वृद्धियों को शीघ्र अति शीघ्र बहाल किया जाए ।  

संघ ने तर्क दिया है कि  एक तरफ केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति में रिसर्च को बढ़ावा देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने वेतन वृद्धि को बंद कर दिया।  

बैठक में कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया जिसमे डॉक्टर रणधीर सिंह चोवाल्टा को अध्यक्ष, डॉ मंजू ठाकुर को उप अध्यक्ष, प्रोफेसर रमेश चैहान को सचिव, डॉ रमेश कुमार को सह सचिव एवं डॉ विवेक शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। 

बैठक में प्रो0 निवेदिता पाठक, डाॅ0 सविता सहगल, डाॅ0 राजीव भंडारी, प्रो0 प्रमोद ठाकुर, प्रो0 वंदना गुप्ता, डॉ0 नीति गुप्ता और डॉ0 शशी किरण भी मौजूद रहे ।