प्रदेश के शक्तिपीठों में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
शारदीय नवरात्रों के सातवें दिन रविवार को हिमाचल प्रदेश की शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री नयना देवी जी मंदिर में सप्तमी के दिन शाम 5:00 बजे तक 40,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-10-2022
शारदीय नवरात्रों के सातवें दिन रविवार को हिमाचल प्रदेश की शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री नयना देवी जी मंदिर में सप्तमी के दिन शाम 5:00 बजे तक 40,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी, बज्रेश्वरी धाम और चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं का दिन भर जमावड़ा लगा रहा। सातवें नवरात्र पर तीनों शक्तिपीठों में 47,000 श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह 5:00 बजे ही खुल गए थे।
श्रद्धालुओं ने जयकारों और मंदिर की मधुर घंटियों से तीनों शक्तिपीठों को वातावरण भक्तिमय बना रहा। रविवार को सातवें नवरात्र पर शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में 22,000, बज्रेश्वरी धाम कांगड़ा में 15,000 और चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 10,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। वहीं, छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में शाम छह बजे तक 23,938 श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
रविवार को छुट्टी के दिन माता के दर्शनों को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर करीब 1:30 बजे लुधियाना सरायं के पास श्रद्धालुओं की कतारें टूट गई और एकाएक व्यवस्थाएं बिगड़ गई। अनियंत्रित भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। लाइनें मेन बाजार को पार कर लुधियाना सरायं के आगे तक जा पहुंची।
श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने के लिए दो घंटे तक का समय लगा। श्री नयनादेवी जी मंदिर में छठे नवरात्र को 11,85,846 लाख रुपये नकद, 28.3 ग्राम सोना, 2.7 किलोग्राम चांदी, 20 ऑस्ट्रेलियन डॉलर, 20 कैनेडियन डॉलर और 501 यूएस डॉलर चढ़ावे में चढ़े।