शिमला में होने वाली 26 जनवरी की के लिए महाविद्यालय नाहन के 6  रोवर्स और रेंजर्स का चयन

डॉ वाई एस परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के रोवर रेंजर यूनिट के स्वयंसेवकों द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट एंड गाइड रिवालसर में 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित प्री-आर डीसी सलेक्शन कैंप  5 रोवेर्स और 5 रेंजर्स ने भाग लिया

शिमला में होने वाली 26 जनवरी की के लिए महाविद्यालय नाहन के 6  रोवर्स और रेंजर्स का चयन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     23-11-2022

डॉ वाई एस परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के रोवर रेंजर यूनिट के स्वयंसेवकों द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट एंड गाइड रिवालसर में 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित प्री-आर डीसी सलेक्शन कैंप  5 रोवेर्स और 5 रेंजर्स ने भाग लिया।

जिनमें से महाविद्यालय के सभी पांच रोवर और एक रेंजर, 26 जनवरी राज्य परेड के लिए चयनित हुए हैं। चयनित रोवेर्स  कमल, हिमांशु, सुरजन, पवन, अजय तथा रेंजर तनु है। इससे पहले भी इसी सत्र में राजकीय महाविद्यालय के तीन रोवेर्स ने पाइनरी कैंप में भाग लिया था।

21 से 27 दिसंबर 2022 तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय कल्चर जंबूरी कर्नाटक, में भी महाविद्यालय की रेंजर दिव्या और रोवर उत्कर्ष भाग लेने वाले हैं ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ वीना राठौर ने सभी रोवर रेंजर को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

रोवर लीडर प्रो० सुदेश शर्मा एवं रेंजर लीडर डॉ॰ सरिता ने महाविद्यालय के सभी रोवर रेंजर की सराहना की तथा चयनित रोवरस रेंजर्स को अपनी शुभकामनाएं दी।