प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता से लगेंगी कक्षाएं

राज्य के सरकारी स्कूलों में सोमवार से आठवीं से 12वीं कक्षा की रेगुलर कक्षाओं के लिए बच्चे स्कूल आएंगे

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता से लगेंगी कक्षाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-10-2021

राज्य के सरकारी स्कूलों में सोमवार से आठवीं से 12वीं कक्षा की रेगुलर कक्षाओं के लिए बच्चे स्कूल आएंगे। प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है जिसमें स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता से ही कक्षाएं लगाने का फैसला किया है। 

इसमें कहा गया है कि स्कूलों में अभी छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया गया है ऐसे में बच्चों को दूर-दूर बैठाकर कक्षाएं लगाई जा सकती है। केंद्र सरकार ने स्कूलों को लेकर पहले ही एसओपी जारी की है। साथ ही छात्रों के आने-जाने के समय में भी गैप रहेगा। 

इसके साथ ही मास्क और हैंड सेनेटाइजर का रखें ध्यान। स्कूल प्रबंधन को ही ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वे कोविड के नियमों का सही ढंग से पालन करे और यदि कोई लापरवाही हुई तो उसके लिए स्कूल प्रबंधन ही जिम्मेदारी होगा। अब बच्चों की ऑफलाइन ही कक्षाएं लगेगी और शिक्षक अब हर घर पाठशाला इन बच्चों के लिए मैटेरियल नहीं डालेंगे।