नवरात्रि के तीसरे दिन श्री नैना देवी मंदिर में 22 लाख से ज्यादा चढ़ा चढ़ावा, 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नवाया शीश 

शारदीय नवरात्रि 2021 में हिमाचल के शक्तिपीठों में प्रदेशभर से और बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। तीसरे नवरात्रि तक 60 हजार श्रद्धालुओं नवाया शीश 

नवरात्रि के तीसरे दिन श्री नैना देवी मंदिर में 22 लाख से ज्यादा चढ़ा चढ़ावा, 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने  नवाया शीश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-10-2021

शारदीय नवरात्रि 2021 में हिमाचल के शक्तिपीठों में प्रदेशभर से और बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। तीसरे नवरात्रि तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालु शक्तिपीठों में माथा टेक चुके हैं। 

सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। श्री नैना देवी और ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। दोनों मंदिरों में करीब 35 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। अपने परिवार के लिए सुख शांति की कामना की।

कांगड़ा जिला स्थित 3 शक्तिपीठों में तीसरे नवरात्रि पर 30 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। ज्वालामुखी मंदिर में 10 हजार, चामुंडा देवी मंदिर में 2 हजार और ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 15 हजार श्रद्धालु पहुंचे। 

सभी शक्तिपीठों में कोविड नियमों का पालन किया गया, जबकि चिंतपूर्णी मंदिर में 9 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। शनिवार के दिन छुट्टी होने के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।