टनल को मनाली-लेह सामरिक मार्ग से जोड़ने वाला चंद्रा ब्रिज बनकर तैयार

टनल को मनाली-लेह सामरिक मार्ग से जोड़ने वाला चंद्रा ब्रिज बनकर तैयार

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल-स्पीति   22-08-2020

अटल टनल रोहतांग का अंतिम पड़ाव भी पार हो गया है। नॉर्थ पोर्टल में टनल को मनाली-लेह सामरिक मार्ग से जोड़ने वाला स्टील के ढांचे का चंद्रा ब्रिज भी बनकर तैयार है। अब पुल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

चंद्रा नदी पर बने 100 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े इस भारी-भरकम पुल को रिकॉर्ड डेढ़ महीने में तैयार किया गया है। इस पुल के निर्माण में हजारों टन इस्पात का इस्तेमाल हुआ है।

करोड़ों रुपये की लागत से बने चंद्रा ब्रिज का भी अटल टनल रोहतांग के साथ ही उद्घाटन होगा।  सीमा सड़क संगठन की देखरेख में गर्ग एंड गर्ग कंपनी ने इस पुल को रिकॉर्ड समय अवधि के भीतर लांच किया है। 

बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि चंद्रा पुल के सुपर स्ट्रक्चर के ऊपर स्लैब डाल दिया है। अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुल पर पेंटिंग का काम जल्द शुरू होगा। 

मनाली-लेह मार्ग पर ही दारचा नाला में बने 360 मीटर ब्रिज का भी एक साथ ही उद्घाटन होगा। बीआरओ का दावा है कि यह पुल मनाली-लेह मार्ग पर सबसे लंबा पुल होगा। 

चंद्रा ब्रिज अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के मुहाने पर ही बना है, जो इस ऐतिहासिक टनल को गुफा होटल के समीप मनाली-लेह हाइवे से जोड़ेगा। टनल का नॉर्थ पोर्टल चंद्रा नदी के वामतट पर पीरपंजाल की चोटियों के नीचे है।

मनाली-लेह हाईवे नॉर्थ पोर्टल के दूसरी तरफ से गुजरती है। टनल के उद्घाटन को लेकर लाहौल वासियों में खुशी की लहर है।