प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब हिमाचल की संस्कृति के बारे में जानेंगे छात्र  

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब हिमाचल की संस्कृति के बारे में जानेंगे छात्र  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   12-06-2021

सरकारी स्कूलों में अब हिमाचल की संस्कृति के बारे में छात्र जानेंगे। गहनता से अपनी देवभूमि को छोटे बच्चे स्कूल में टीचर के माध्यम से समझेंगे। राज्य सरकार नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में हिमाचल की संस्कृति पर विषय शुरू करेगी। 

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही नई शिक्षा नीति को लेकर गठित की गई कमेटी को निर्देश दिए हैं कि वह यह तय करे कि किस कक्षा से यह सिलेबस छात्रों को पढ़ाया जाना है। हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें, तो पांचवीं कक्षा से आठवीं तक के छात्रों को यह नया सिलेबस पढ़ाया जाएगा।

हिमाचल की संस्कृति विषय में छात्रों को हर साल अलग-अलग जिले की लोक संस्कृति, खान-पान, ऐतिहासिक मंदिर, पर्यटन स्थलों के बारे में बताया जाएगा। वहीं हिमाचल के मशहूर कवि, लेखक, नेता व ब्रिटिश काल से अभी तक राज्य में हुए बदलाव के बारे में भी बताया जाएगा। 

अहम यह है कि इस विषय के माध्यम से छात्रों का हिमाचल की राजनीति को लेकर भी बताया जाएगा। कुल मिलाकर स्कूलों में शुरू होने वाले इस विषय के माध्यम से छात्रों को हिमाचल से रू-ब-रू करवाया जाएगा। राज्य की खास यादें, यहां देश-विदेशों से आने वाली हस्तियों की जानकारी भी दी जाएगी। 

महत्त्वपूर्ण यह है कि हिमाचल की संस्कृति विषय को एचपी बोर्ड तैयार करेगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी कक्षाओं के छात्रों को इसे अनिवार्य किया जाएगा, ताकि वे देवभूमि को सही से जान सकें।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी में प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में विषय तैयार किए जाएंगे। सरकार का दावा है कि कोविड-19 महामारी ने हमें आपदा में अवसर तलाशने का मौका दिया है और शिक्षा विभाग ने इस दिशा ने कई विशेष कार्य किए हैं।