रिश्वत लेते मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं दाड़लाघाट के एक होटल में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने लेनदेन करते रंगे हाथों दबोचा
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 30-06-2022
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं दाड़लाघाट के एक होटल में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने लेनदेन करते रंगे हाथों दबोचा है। सूचना के आधार पर देर रात स्टेट विजिलेंस सहित सोलन टीम ने होटल बाघल में दबिश दी।
टीम ने होटल से सोलन के एमवीआई सहित दलाल से करीब 5.68 लाख रूपए बरामद किए हैं। जिस वक्त विजिलेंस ने रेड की, उस समय दोनों पैसे गिन रहे थे।
बताया जा रहा है की एमवीआई काफी समय से विजिलेंस की राडार पर था। उसके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं।
मंगलवार को दाड़लाघाट क्षेत्र में वाहनों की पासिंग भी थी। एसपी स्टेट विजिलेंस अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की एमवीआई सहित एक दलाल को भी दबोचा गया है।