यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-10-2021
हिमाचल प्रदेश में हर साल बड़ी संख्या में वीवीआईपी आते रहते हैं। हर बार जब भी वीवीआईपी प्रदेश में आते हैं तो हिमाचल प्रदेश पुलिस और सीआईडी को उनकी सुरक्षा के लिए पड़ोसी राज्यों का रुख करना पड़ता है।
इस पुरानी परिपाटी को बदलने में जुटी हिमाचल पुलिस ने एक बड़ी कवायद की है। पुलिस ने देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) से दो बुलेट प्रूफ वाहनों की खरीद की है।
इन सेकेंड हैंड वाहनों को पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस्तेमाल किया जाता था। एसपीजी के वाहनों के प्रयोग के मानक बेहद उच्चतम हैं। ऐसे में वह कुछ ही साल में अपने वाहनों को बदल लेती है और नई जैसी स्थिति वाली पुराने वाहनों की नीलामी करती है।
इसी को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने दो बुलेट प्रूफ टाटा सफारी खरीदी है जिन्हें अब वीवीआईपी की सुरक्षा में लगाया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने हाल ही में जैमर वाहन की भी खरीद की थी।